मार्ग दुर्घटना में घायल लाल सिंह की हुई मौत, लंबे समय से चल रहा था उपचार

0
39

मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति की उपचार के उपरांत मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम पोपपुरी निवासी लाल सिंह 24 अगस्त को मजदूरी कर घर जा रहा था कि बरहैनी निवासी बाइक सवार व्यक्ति ने लाल सिंह को टक्कर मार दी। जिससे लाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा काशीपुर के निजी अस्पताल में लाल सिंह का उपचार कराया जा रहा था, वहीं परिजन लाल सिंह को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लेकर जा रहे थे कि लाल सिंह की रास्ते में मौत हो गई।

लाल सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, वही सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली के अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस दौरान अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने लाल सिंह के भाई चेतराम की तहरीर पर बरहेनी निवासी बाइक सवार अनस पर मुकदमा दर्ज किया हुआ है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here