मांगों को पूरा कराने के लिए आपने लोगों को प्रदर्शन करते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन मासूम बच्चों को प्रदर्शन करते हुए शायद ही कभी आपने देखा हो। उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी में ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जहां मासूम बच्चों को प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है। जिसका कारण आंगनबाड़ी केंद्र में भरा पानी और ग्रामीणों के आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में खड़े वाहन है।
बता दे कि सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रामजीवनपुर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में बारिश का पानी गड्ढों में जमा हो गया है। जिससे आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही ग्रामीणों द्वारा अपने वाहनों को भी आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में खड़ा कर दिया गया। जिससे आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में काफी परेशानियां हो रही है, वहीं पानी के जमा होने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है। इसी के विरोध में आज बच्चों ने प्रदर्शन किया और अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की।
आपको बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र में कुल 29 बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। जिनके बीमार होने का खतरा बड़ रहा है। वही आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका देवकी ने बताया कि भवन के परिसर में पानी भर जाने और वाहनों के खड़े होने से केंद्र का संचालन करने में काफी परेशानी हो रही है। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पार्वती ने बताया कि मामले की मुझे जानकारी नहीं है और शिकायत आने पर कार्यवाही की जायेगी।
सुल्तानपुर पट्टी से मो. आसिफ की रिपोर्ट..