उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ अपने अच्छे कार्यों के लिए भी लगातार चर्चाओं में बनी रहती है। ऐसा ही पुलिस की मित्रता का एक और काम सामने आया है। जहां सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने एक बंद पड़े घर के बाहर बंधे 2 गोवंशीय पशुओं को चारा और पानी देकर उनकी जान बचाने का काम किया है। पुलिस के इस कार्य की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। वही पुलिस ने घर स्वामी को जल्द चौकी में पहुंचने की बात कही है।
बता दे कि बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र के ग्राम सीता कॉलोनी में करन सिंह अपने घर के बाहर दो गोवंशीय पशुओं को बांधकर अपनी रिश्तेदारी में बीते 1 सप्ताह से गया हुआ है। जिससे गोवंशीय पशुओं को चारा और पानी नहीं मिल पा रहा था। जिसके चलते गोवंशीय पशु खाने के लिए तड़प रहे थे। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज जगत सिंह शाही को गोवंशीय पशुओं को चारा और पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिसके बाद चौकी इंचार्ज जगत सिंह शाही ने मौके पर पहुंचकर घर के बाहर बंधे दोनों गोवंशीय पशुओं को पानी और चारा उपलब्ध कराया और भोजन से तड़प रहे गोवंशीय पशुओं की जान बचाई। साथ ही पुलिस ने घर सोने से संपर्क कर जल्द वापस आकर चौकी पहुंचने की बात कही। पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है।
इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि घर के बाहर 2 गोवंशीय पशुओं के भोजन से तड़पने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसपर चौकी इंचार्ज जगत सिंह शाही को गोवंशीय पशुओं के लिए भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने सही समय पर मौके पर पहुंचकर दोनों गोवंशीय पशुओं की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही घर स्वामी पुलिस से संपर्क नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।