प्रीपेड मीटरों का जोरदार विरोध कर रहे बेहड के साथ भी नहीं खड़ी है कांग्रेस
भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस मित्र विपक्ष की भूमिका में है। जनविरोधी मुद्दों पर कांग्रेस मात्र विरोध की औपचारिकता करती है और सरकार के सहयोग में रहती है।
प्रीपेड विद्युत मीटर को लेकर भी विरोध की औपचारिकता निभाई जा रही है।
कांग्रेस ने सरकार के तीखे विरोध का कोई भी कार्यक्रम नहीं किया नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी कांग्रेस को प्रीपेड मीटरों के विरोध में ना सड़क पर संघर्ष किया और ना ही सदन में विरोध किया, जो मित्र विपक्ष होने का जीता जागता सबूत है। मात्र औपचारिकता कर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। 20 गांव के भूमि प्रकरण, बिजली की बड़ी दरों, स्वास्थ्य में बढ़ाई गई दरों व प्रीपेड मीटरों सहित किसी भी मुद्दे पर कांग्रेस ने तीखा विरोध नहीं किया, जबकि इन मुद्दों पर नेता प्रतिपक्ष को अपने सभी कांग्रेसी विधायकों के साथ देहरादून में जोरदार प्रदर्शन करना चाहिए था।
बाजवा ने कहा कि जनता के सामने है कि सरकार का विरोध करना तो दूर की बात है प्रीपेड मीटर का जोरदार विरोध कर रहे एकमात्र कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ के साथ भी कांग्रेस एकजुटता से नहीं खड़ी है। नेता प्रतिपक्ष न सड़कों पर आक्रामक आंदोलन चला पाए हैं और ना ही सदन में जन विरोधी मुद्दों का विरोध कर पाए हैं। ज्ञापन देकर औपचारिक विरोध का ढोंग कर प्रदेश की भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा व कांग्रेस की मिली भगत से जन विरोधी कार्य हो रहे हैं।