मीट की दुकानों पर तहसीलदार अक्षय भट्ट का छापा, एक दुकान सील

0
94

बाजपुर के ग्राम बेरिया दौलत में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने पशु चिकित्सा, फूड इंस्पेक्टर सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मीट की दुकानों ओर साप्ताहिक बाजार में छापेमारी की। जहां नियम विरुद्ध मीट बेचे जाने पर एक दुकान को राजस्व विभाग की टीम ने सील कर दिया, जबकि अन्य दुकान स्वामियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

बता दें कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बाजपुर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने पशु चिकित्सक डॉक्टर शैलेश कुमार, फूड इंस्पेक्टर पवन और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास के साथ ग्राम बेरिया दौलत में मीट की दुकानों ओर साप्ताहिक बाजार में औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मुकेश की दुकान में नियम विरुद्ध मीट बेचना पाया गया। जिसके चलते राजस्व विभाग की टीम ने दुकान को सील कर दिया, जबकि अन्य दुकानों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई। जिसके चलते तहसीलदार ने दुकान स्वामियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई है और यदि कोई भी मीट विक्रेता नियम विरुद्ध मीट बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह जंगपांगी, महिपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here