मुझे लेने कब आ रहे हो… नींद नहीं आती है। कुछ होगा तो आओगे नहीं क्या.. आकर ले जाना। याद रखना कफन आप ही ओढ़ाओगे। कुछ इस तरह की बातें गुजैनी ए ब्लॉक स्थित मायके में रह रही महिला ने फोन पर अपने पति से की। इसके बाद देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। तड़के परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दोनों की बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कानपुर के गुजैनी ए ब्लॉक निवासी श्याम बाबू शर्मा ने 40 वर्षीय बेटी सपना शर्मा का विवाह दिसंबर 2014 में मूलरूप से हरदोई के मल्लावां निवासी वर्तमान में दिल्ली के नजफगढ़ रोड नांगलोई में रहकर इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स रिपेयरिंग का काम करने वाले उमेश शर्मा से की थी। हालांकि इस दौरान दोनों के बच्चे नहीं थे। परिजनों के मुताबिक, एक महीने पहले उमेश सपना को घर पर छोड़ गए थे। इसके बाद से वह यहीं रह रही थी।
मंगलवार शाम सपना ने अपने पति से आकर वापस ले जाने को कहा था, हालांकि दोनों के बीच फोन पर कुछ वाद विवाद हुआ। देर रात सपना ने कमरे के पंखे में फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। परिजनों ने पति, जेठ, जेठानी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बातचीत का छह मिनट का ऑडियो वायरल
सपना और उमेश के बीच बातचीत का छह मिनट का ऑडियो सामने आया है। जिसमें सपना कह रही है.. हम वहीं आ जाएंगे भाई साहब के यहां। मुझे बिल्कुल नींद नहीं आती। मैं सोचती रहती हूं कि आप कब आओगे। अगर हम बुलाया करें तो तुरंत आ जाया करो। याद रखना कफन आप ही ओढ़ाओगे। इसपर उमेश कहते हैं कि मरने जा रही हो.. इतनी जल्दी नहीं मरने देंगे। हमारी और अपनी समस्या को समझो। तुमको हम कितना समझाते हैं। पहले तुम परेशान करती थी कि कानपुर छोड़ आओ। तुमने कभी हमारी बात नहीं सुनी। हमारी बात तो माननी नहीं है।
पति बोला, दिल्ली में डिप्रेशन का चल रहा था इलाज
सपना की मौत की सूचना पर अपने ससुराल आए उमेश ने बताया कि सपना बच्चे न होने से कई वर्षों से डिप्रेशन से जूझ रही थी। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज भी चल रहा था। कई दिनों से मायके जाने की जिद कर रही थी, जिसके बाद 9 जनवरी को गुजैनी छोड़ने आए थे। फोन पर बातचीत हुई थी, गुरुवार को वापस लेकर जाने को कहा था।