
मुस्लिम युवतियों को दूसरे वर्ग के युवकों से बातचीत करते देख राहगीर नाराज हो गए। उन्होंने जबरन हिजाब उतरवाकर उनके साथ मारपीट की। युवतियों ने थाने जाकर इस मामले की तहरीर दी। दूसरी ओर कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये मामला यूपी के देवबंद में वक्फ दारुल उलूम रोड का है। जहां पर्दानशीं युवतियों को दूसरे वर्ग के बाइक सवार युवकों के साथ कुछ बात कर रही थीं। हालांकि वहां से गुजर रहे लोगों को यह खराब लग गया और उन्होंने युवतियों को बुराभला कहा। इस दौरान बहस होने पर बाइक सवार युवक फरार हो गए, लेकिन युवतियों के साथ मारपीट हो गई। वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवतियों ने कोतवाली पहुंचकर उनके साथ अकारण मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। युवतियों की माने तो जब वह वहां से गुजर रही थी तो किसी बाइक सवार ने उनसे रास्ते की जानकारी ली। वहां से गुजर रहे लोगों ने उन पर कुछ शक करते हुए उनके साथ अभद्रता कर मारपीट की।
पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कर कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुएसहारनपुर पुलिस ने लिखा है कि प्रकरण के संबंध में थाना देवबंद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वायरल वीडियो में क्या है ?
एक राहगीरों ने युवतियों के साथ बदतमीजी करते हुए जबरन एक लड़की का हिजाब उतराते हुए वीडियो बनाने लगा। जब उसने पूछा कि वीडियो क्यों बना रहे हो तो इस पर एक युवक नाराज हो गया और उलटे उसी से सवाल करने लगा कि कहां से आई हो। तभी एक अन्य राहगीर ने लड़कियों पर आरोप लगाया कि लड़कों को देने के लिए ये गिफ्ट लेकर आई हैं। लड़कियों को बुराभला कहते हुए भीड़ ने देर तक उनके साथ बदतमीजी की। यहां तक कि एक राहगीर ने सबके सामने लड़की को थप्पड़ भी मार दिया। लड़कियां काफी देर तक लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी।