मैक्रोनी/पास्ता प्लांट लगाने के लिए लोन दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का महिला ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर एक माझरा प्रभु निवासी मीरा वर्मा पत्नी ओमप्रकाश वर्मा ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2022 में उसके द्वारा ग्राम चनकपुर में मैक्रोनी और पास्ता का प्लांट लगाने के लिए एक करोड़ का लोन दिलाने के लिए वार्ड के निवासी व्यक्ति से मुलाकात की।
पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी व्यक्ति द्वारा कई बार बहाना बनाकर 10 लाख 59 हजार रुपए ऐठ लिए गए। महिला ने बताया कि जब उसके द्वारा आरोपी व्यक्ति से पैसे मांगे गए तो आरोपी व्यक्ति ने पैसे देने से इनकार कर दिया और ना ही लोन दिलाया। इस दौरान पीड़ित महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।