मॉडलिंग प्रतियोगिता में समीर का जलवा, प्रतिभा और आत्मविश्वास से जीता सबका दिल

0
140

बाजपुर, सुल्तानपुर पट्टी। रामनगर में आयोजित हुई मॉडलिंग प्रतियोगिता “द डांसर वॉर” में समीर सलमानी ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सबका दिल जीतते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह कार्यक्रम रामनगर स्थित एक होटल में आयोजित किया गया था, जिसमें 9 युवाओं ने भाग लिया।

समीर सलमानी ने अपनी बेहतरीन रैंप वॉक, ड्रेस सेंस और मंच पर दमदार प्रस्तुति के दम पर न केवल निर्णायकों को प्रभावित किया, बल्कि दर्शकों की खूब तालियाँ भी बटोरी। उनकी प्रस्तुति इतनी प्रभावशाली रही कि निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से उन्हें प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल विजेता घोषित किया।

बताते चले कि समीर सलमानी मध्यम परिवार से आते है जोकि राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर पट्टी के 12th के छात्र है। समीर की इस सफलता से न केवल उनके परिवार में, बल्कि नगर में भी खुशी की लहर है। समीर को लोग फ़ोन व सोशल मीडिया माध्यम से बधाई दे रहे है। 

इस उपलब्धि के बाद समीर सलमानी ने कहा, यह मेरी जिंदगी का एक बड़ा दिन है। मैंने लंबे समय से इस प्रतियोगिता के लिए मेहनत की थी और आज उसका फल मिला। मैं अपने परिवार, मित्रों और प्रशिक्षकों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में सहयोग दिया। 

समीर सलमानी अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। उनके इस उत्साह और लगन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे जल्द ही देश के प्रमुख मॉडल्स में शामिल हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here