बाजपुर के रामराज रोड स्थित निजी होटल में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा ने प्रेस वार्ता कर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार से सीबीआई और ईडी के माध्यम से यशपाल आर्य व उनके पुत्र की निजी संपत्तियों की जांच कराने की मांग की है।
इस दौरान कुलविंदर सिंह ने यशपाल आर्य पर एनएच 74 घोटाले में लिप्त होने, आपदा मंत्री रहते हुए केदारनाथ में आपदा घोटाले में लिप्त होने, समाज कल्याण मंत्री रहते हुए छात्रवृत्ति घोटाले में लिप्त होने का आरोप लगाया। वही कुलविंदर सिंह किंदा ने यशपाल आर्य पर सहकारिता मंत्री रहते हुए अपने पुत्र संजीव आर्य को उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक का अध्यक्ष नियुक्त कर नोटों की बंदरबांट करने का भी आरोप लगाया और यशपाल आर्य पर परिवहन मंत्री रहते हुए बस की खरीद-फरोख्त में बड़ा घोटाला करने का भी आरोप लगाया है। इस दौरान कुलविंदर सिंह ने भारत सरकार से मामले की जांच की मांग की है।
वही उन्होंने पूर्व जिलाधिकारी रहे अक्षत गुप्ता की मौत का जिम्मेदार भी पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को ठहराया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता किसी भी व्यक्ति को चुनेगी उसे विधायक बनाया जाएगा लेकिन विधायक स्थानीय व्यक्ति ही होगा।