युवक को शौक पूरा करना पड़ा भारी, पहुंच गया जेल..

0
1181

अवैध तमंचा रखना और तमंचे से फायरिंग करने के बाद वीडियो फेसबुक पर डालना एक युवक को भारी पड़ गया। जहां बाजपुर की बरहैनी चौकी पुलिस ने चनकपुर पुलिया के समीप से 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि बाजपुर के बरहैनी क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक द्वारा अवैध तमंचे से फायर करने का एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया गया था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस युवक की तलाश कर रही थी, वही पुलिस ने सोमवार देर शाम करीब 8 बजे ग्राम पोपुरी निवासी कुनाल पुत्र चेतराम को चनकपुर पुलिया के समीप से 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि उसके द्वारा 3 दिन पूर्व इसी तमंचे से फायर करते हुए एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था। साथ ही युवक ने यह भी बताया कि वह शौक के तौर पर तमंचा अपने पास रखता है।

वही पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह बिष्ट ने बताया कि एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया युवक तमंचे से फायरिंग करता हुआ एक वीडियो में दिखाई दिया था। जिसके चलते युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवक को आज मंगलवार को न्यायालय भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here