हरियाणा के फरीदाबाद से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुई एक युवती की तलाश में हरियाणा पुलिस बाजपुर कोतवाली पहुंची। जहां हरियाणा और बाजपुर कोतवाली पुलिस ने एक गांव में दबिश दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा एक युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
बता दे कि हरियाणा के फरीदाबाद से 29 अगस्त को एक युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी, युवती के परिजनों द्वारा पुलिस को अपनी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी, वही युवती की तलाश करते हुए हरियाणा के फरीदाबाद के भूपानी थाने के एसआई अंकित तंवर के नेतृत्व में तीन सदस्सीय पुलिस टीम बाजपुर कोतवाली पहुंची।
जहां हरियाणा पुलिस ने बाजपुर कोतवाली पुलिस के साथ ग्राम नमूना स्थित एक घर में छापेमारी की। जहां पुलिस को युवक और युवती नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने युवक के माता-पिता से पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान हरियाणा के भूपानी थाने के एसआई अंकित तंवर ने बताया कि लापता युवती के बाजपुर होने की सूचना पर हरियाणा से बाजपुर आए है और जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।