युवती ने ठुकराया प्रेम प्रस्ताव, तो सिरफिरा आशिक ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट

0
647

एक युवती का प्रेम प्रस्ताव ठुकराना सिरफिरे आशिक को नागवार गुजरा। इससे खफा आशिक ने तेजधार हथियार से युवती की हत्या कर दी। यह दिल दहलाने वाली घटना जालंधर के भोगपुर की है। पुलिस ने मृतका की माता सीता देवी की शिकायत पर गांव राओवाली निवासी आरोपी यश को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी विजय कंवरपाल ने बताया कि युवती की माता सीता देवी की शिकायत पर कार्रवाई हुई है।

https://www.facebook.com/share/v/eixAapbRvxrT8LC2/?mibextid=qi2Omg

सीतादेवी ने बताया कि राओवाली निवासी यश उनकी बेटी सलोनी से दोस्ती करना चाहता था लेकिन उनकी बेटी ने मना कर दिया था। वह घर से एक दुकान पर सामान लेने जा रही थी।

तभी यश ने उनकी बेटी को रोककर अपने साथ खेत में ले गया। यश ने वहां पर तेजधार हथियार से सलोनी की हत्या कर दी। मां की शिकायत पर थाना भोगपुर की पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर यश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल तेजधार हथियार भी बरामद कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से यश की खून से लथपथ जैकेट भी बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here