युवती ने वाशरूम में लगाया खुफिया कैमरा, गर्ल्स पीजी में मचा हड़कंप

0
1194

गर्ल्स पीजी के वाशरूम में खुफिया कैमरा लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवती और उसके पुरुष मित्र के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच करवाने की तैयारी में है। पुलिस को शक है कि पीजी की युवतियों का वीडियो आरोपियों के मोबाइल में हो सकता है। आरोपी 22 वर्षीय युवती सहारनपुर (यूपी) की रहने वाली है। 

यह भी पढ़े : https://garjana.in/misc/अधिकारियों-को-देख-मच-गई-भग/

सूत्रों के मुताबिक उसी ने बुड़ैल से यह खुफिया कैमरा खरीदा था। पुलिस बुड़ैल स्थित दुकानदार से भी पूछताछ में जुटी है। बुड़ैल में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी युवती कैद हुई है। वह चंडीगढ़ के सेक्टर-22 बी के पीजी में पीड़िता के साथ रह रही थी और यूपी से आईलेट्स का कोर्स करने यहां आई थी। उसने यह अपराध अपने पुरुष मित्र सेक्टर-21ए निवासी अमित हांडा (30) के कहने पर किया। 

पीजी में पीड़िता के अलावा पांच और युवतियां रहतीं हैं। सभी उसी वाशरूम का इस्तेमाल करती हैं। जहां गीजर के पास खुफिया कैमरा लगाया गया था। मामले में 39 वर्षीय पीड़िता मूलरूप से पंजाब की रहने वाली है और वह यहां वर्ष 2020 से रह रही है। बीते 26 नवंबर को जब वह वाशरूम गई तो देखा कि कैमरे जैसी वस्तु गीजर के पास लगी है। पीड़िता ने तुरंत अपनी एक मित्र और मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। 

सूचना पर पहुंची सेक्टर-17 थाना पुलिस ने जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। डीएसपी राम गोपाल ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी युवती ने अपने पुरुष मित्र अमित के कहने पर यह कैमरा वाशरूम में लगाया था। आरोपियों ने पीड़िता व अन्य लड़कियों की कितनी वीडियो बनाई हैं, इसकी जांच जारी है। आईपीसी की धारा 354सी, 509 और आईटी एक्ट की धारा 66ई के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here