यूरिया खाद पर किसानों का हंगामा ; किसान सेवा केंद्र के सेंटर इंचार्ज पर लगाया किसानों को खाद नहीं देने का आरोप, देखें वीडियो…

0
371

बाजपुर के किसान सेवा केंद्र से किसानों को यूरिया खाद नहीं दिए जाने से क्षेत्र के किसानों में आक्रोश बना हुआ है। जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने सेंटर इंचार्ज का घेराव किया और किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने की बात कही, वहीं तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट के निर्देश पर सेंटर इंचार्ज ने किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इससे पूर्व किसानों ने किसान सेवा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया।

बता दें कि बाजपुर के बेरिया रोड स्थित किसान सेवा केंद्र पर भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा के नेतृत्व में किसान एकत्र हुए। जहां किसानों ने सेंटर इंचार्ज से किसानों को खाद उपलब्ध कराने की बात कही, लेकिन सेंटर इंचार्ज ने शनिवार को खाद उपलब्ध कराने की बात कही। जिससे किसानों में आक्रोश पनप गया।

इस दौरान किसानों ने किसान सेवा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया और मामले की जानकारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को दी। जिसके बाद सेंटर इंचार्ज में किसानों को खाद उपलब्ध कराने की बात कही।

इस दौरान विक्की रंधावा ने कहा कि पहले ही किसानों को खाद नहीं मिल रही है। जिससे किसान काफी परेशान हो रहे हैं और ऐसे में खाद होने के बाद भी किसानों को खाद नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा किसानों को परेशान करने की है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं सेंटर इंचार्ज मोहित ने बताया कि यूरिया खाद का एक ट्रक आज ही केंद्र पर पहुंचा है। जिसकी पहले ऑनलाइन प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही किसानों को खाद उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। जिससे किसानों में आक्रोश पनप गया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिसके बाद किसानों को खाद उपलब्ध कराना शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here