रकम दोगुना करने के नाम पर एक लाख की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

0
371

पड़ोसी पर साथियों के साथ मिलकर रकम दोगुना करने के नाम पर भदईपुरा निवासी दो भाइयों के साथ एक लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दे कि रुद्रपुर के भदईपुरा निवासी जसवन्त सिहं पुत्र श्याम लाल यादव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि एक जनवरी 2013 नववर्ष पर उनके पड़ोसी राकेश यादव पुत्र जोगराज, सावित्री पत्नी बेनी राम और दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर आए। राकेश यादव ने उसे बताया कि उन्होंने रुपये दोगुना करने की कंपनी कल्पवट रियल स्टेट के नाम से बनाई है। इस कंपनी के माध्यम से बच्चों के भविष्य बनाने में बहुत मदद मिलेगी।

इस दौरान उसके बड़े भाई प्रेमपाल यादव, मनीष यादव, पड़ोसी पप्पू यादव और राजू यादव भी यह मौजूद थे। इन्हीं के सामने उक्त लोगों से समस्त वार्ता हुई थी। इसपर विश्वास कर उन्होंने और बड़े भाई से मिलकर एक लाख रुपये राकेश यादव को पांच साल में दुगने करने के लिए दिए। वहीं राकेश ने उन्हें 30 हजार के बांड की रसीद दी। जबकि शेष धनराशि 70 हजार रुपये के बांड के रूप में देने के लिए आश्वस्त करते रहे। इसके बाद 22 फरवरी 2014 को राकेश के कहने पर उन्होंने पांच सौ और एक हजार रुपये की दो मासिक किश्त शुरू की।

वहीं वह किश्त जमा करते रहे। आरोप था कि समय पूरा होने पर उन्होंने राकेश से जमा की गई रकम की मांगी की, लेकिन वह टालमटोल कर बाद में रकम देने का आश्वासन देने लगा। इस पर वह 18 जून 2022 की शाम राकेश यादव के घर गया। आरोप है कि इस दौरान उसके साथ गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। मामले में उन्होंने 20 जून 2023 को डाक से रुद्रपुर थाना और एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चोरो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here