रात में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, मच गया शोर, मिन्नतें करता रहा युवक, लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े लोग

0
713

एक युवक को आधी रात को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाना महंगा पड़ गया। रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को देखते ही लोगों ने शोर मचा दिया। आ गया ड्रोन चोर। लोगों ने पकड़ लिया और युवक मिन्नतें करता रहा लेकिन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। दो घंटे तक युवक को लोगों ने घेरकर रखा।

उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली कस्बे के एक मोहल्ले के युवक का कस्बे की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार की रात प्रेमिका के बुलावे पर युवक रात में ही उसके मोहल्ले में पहुंच गया। इस समय ड्रोन के डर से लोग रातों को जागकर घरों की रखवाली कर रहे हैं। जब युवक मोहल्ले में पहुंचा और प्रेमिका के घर में किसी तरह से घुसने का प्रयास कर रहा था तभी लोगों ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया शोर सुनकर सभी लोग घरों से बाहर निकल आए और युवक को गली में घेरकर पकड़ लिया और सभी ने ड्रोन चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई और युवक को दो घंटे तक भीड ने घेरकर रखा। युवक के सारे कपड़े फाड़ दिए।

इस दौरान युवक भीड से चोर न होने का हवाला देते हुए काफ़ी मिन्नतें करते रहा लेकिन लोगों की भीड़ ने खूब पिटाई कर दी। लोग उसे पुलिस को सौंपने ही वाले थे कि जानकारी पर पता चला कि वह कस्बे के ही एक मोहल्ले का है और चोरी करने नहीं आया था। दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए और समझौता कर युवक को छोड दिया। इस दौरान युवक का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसमें लोगों के हाथों में लाठी डंडे हैं और युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here