रामलीला मंचन के लिए रामलीला कमेटी द्वारा कई वर्षो से की जा रही भूमि की मांग पूरी नहीं होने पर रामलीला कमेटी से जुड़े कलाकारों और पदाधिकारी ने प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आगामी चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया। सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को जल्द भूमि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
बता दें कि केलाखेड़ा में बीते कई वर्षों से रामलीला का मंचन किया जाता है। जहां लोगों द्वारा समय-समय पर नेताओं और अधिकारियों से रामलीला कमेटी को भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की जा रही थी, लेकिन भूमि उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण इस वर्ष रामलीला का मंचन नहीं कराया जा रहा है। इसी के चलते रामलीला कमेटी से जुड़े कलाकार और पदाधिकारी नवनिर्मित पार्क के समीप एकत्र हुए। जहां लोगों ने प्रदर्शन किया और अधिकारियों से जल्द रामलीला कमेटी को भूमि उपलब्ध कराने की मांग की।
वहीं सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक खुशहाल सिंह मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने रामलीला कमेटी के पदाधिकारी और कलाकारों को खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण करवाया और जल्द ही भूमि उपलब्ध करवाने की बात कही। जिससे आक्रोशित लोग शांत हुए।
इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय कालरा ने कहा कि कई वर्षों से स्थानीय विधायक और अधिकारियों से लगातार भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई, लेकिन अभी तक रामलीला कमेटी को भूमि नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि राजस्व उप निरीक्षक ने जल्द भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही भूमि उपलब्ध नहीं कराई गई तो आगामी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कालडा, भाजपा नेता अजय शर्मा, जितेन्द्र चानना, हरिओम गुप्ता, बलविन्दर गगनेजा, सुनील तनेजा, असीम छाबडा, अमरपाल, जितेन्द्र गुप्ता, सुरज गुप्ता, विशाल अग्रवाल, शकुर राणा, शुभम छाबडा, शिविर छाबडा, विनीत चानना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।