रामलीला मंचन के दौरान एक युवक को उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। रामलीला के दौरान हुई फायरिंग की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि घटना हल्द्वानी के कमलुवागांजा की है। जहां देर रात रामलीला का मंचन चल रहा था। रामलीला मंचन को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे, कि उमेश नैनवाल को उसके चचेरे भाई ने गोली मार दी। गोली लगने से उमेश नैनवाल घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा लोगो की मदद से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रामलीला मंचन के दौरान हुई फायरिंग की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। जिससे मौके पर भगदड़ शुरू हो गई और आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों में पुरानी रंजिश चल रही थी।
इस दौरान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि रामलीला मंचन के दौरान फायरिंग की घटना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल मिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।