बाजपुर की रामभवन धर्मशाला में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में तहसील दिवस में आने वाली समस्याओं को मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड किया जाता है और उसकी समीक्षा की जाती है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए तहसील दिवस आयोजित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसी के चलते बाजपुर की राम भवन धर्मशाला में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।
वहीं इसके उपरांत जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र, सड़क, बिजली, पानी, जल भराव, राशन कार्ड, आवास, पेंशन आदि से सम्बन्धित 153 शिकायतें पंजीकृत हुई।
इस दौरान जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि तहसील दिवस में आवास, सड़के और नालियों की समस्याओं के लिए बीडीओ को निर्देश दिए है। साथ ही राशन में मिलने वाले चावल की शिकायत आई है। जिसकी जांच के लिए डीएसओ और एसडीम की टीम बनाई गई है। जिसकी टीम द्वारा गोदाम और सैंपल से मिलान कराया जाएगा। अगर अंतर पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली की समस्याओं का समाधान करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दे दिए गए है।
इस दौरान जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का व्यक्तिगत रुचि लेकर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है उन्हे अपने स्तर पर ही समाधान करें, ताकि जनता को अनाश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। वही उन्होंने कहा कि सरकार लेवड़ा नदी से होने वाली बाढ़ की समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास कर रही है।
इस मौके पर दर्जा राज्य मंत्री बलराज पासी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार, उमा जोशी, गौरव शर्मा, कमल भट्ट, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, डीके जोशी, विकास गुप्ता, अनंत जैन, प्रमोद दिवाकर, एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक, हैदर अली सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी और लोग मौजूद रहे।