स्कूल जाने के लिए निकली दो स्कूली बच्चियां लापता हो गई। बच्चियों के लापता होने की सूचना लेकर बच्चियों की मां रोते हुए कोतवाली पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बच्चियों को काशीपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। दोनों बच्चियों को सकुशल पाकर मां पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बता दे कि बुधवार को बाजपुर के वार्ड नंबर 9 निवासी प्रवेश कुमारी रोते हुए कोतवाली पहुंची। जहां उन्होंने कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी को बताया कि उसकी दो पुत्रियां संध्या 10 वर्ष तथा भूमि 4 वर्ष सुबह स्कूल जाने के लिये निकली थी। किसी ने बताया कि दोनों बच्चियों को रेलवे स्टेशन पर देखा गया, जहां से वह लापता हो गई। महिला की मौखिक शिकायत पर पुलिस ने तत्काल रेलवे स्टेशन पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों बच्चियों को काशीपुर जाने वाली ट्रेन में अंतिम बार बैठे देखा गया था।
कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने काशीपुर पुलिस को बच्चियों की फोटो भेजकर एक्टिव कर दिया वहीं काशीपुर पुलिस ने बस स्टेशन के पास से दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया। वहां पुलिस ने बच्चियों के माता पिता को बच्चियों को सौंप उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी।