लकड़ी तस्करों पर चला वन विभाग का डंडा, हुई बड़ी कार्यवाही

0
852

गर्जना न्यूज : उधम सिंह नगर में लकड़ी तस्करों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं, जो जंगलों में आरियां चलाकर खूब चांदी लूट रहे है, तो वहीं अब वन विभाग के टीम भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है। यही कारण है कि अब वन विभाग की टीम ने तीन स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। जहां वन विभाग की टीम को भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई जालौनी लकड़ी बरामद हुई। इसी के चलते वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से रखी गई लकड़ी को कब्जे में ले लिया।

देखें पूरी खबर : https://fb.watch/o68poclbD0/?mibextid=RUbZ1f

बता दें कि बाजपुर में लकड़ी तस्करों द्वारा अवैध रूप से बन्नाखेड़ा और बरहैनी वन रेंज से भारी मात्रा में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी, जिसकी शिकायत वन विभाग के उच्च अधिकारियों को लगातार मिल रही थी। लकड़ी तस्करी को रोकने के लिए तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य एवं पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी द्वारा एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/politics/भूमि-पीड़ितों-को-उनका-हक-व/

इसी के चलते एसडीओ शशि देव के नेतृत्व में टीम ने बाजपुर के रामराज रोड, ग्राम नमुना और मुंडिया पिस्तौर में औचक छापेमारी की। जहां वन विभाग की टीम को भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई जलौनी लकड़ी बरामद हुई। जिसके चलते वन विभाग की टीम ने जलौनी लकड़ी को कब्जे में ले लिया। वही वन विभाग की कार्यवाही से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान रेंजर रूपनारायण गौतम ने बताया कि छापेमारी के दौरान अलग-अलग स्थान से 8 ट्राली जलौनी लकड़ी बरामद हुई है जिसे कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों के यहां अवैध लकड़ी बरामद हुई है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

टीम में प्रशिक्षु एसडीओ पवन नेगी, गंगा, आशा बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा लक्षमण सिंह मर्ताेलिया, रेंजर टांडा आरएन गौतम, बरहैनी रेंजर प्रदीप असगोला, जितेन्द्र प्रसाद डिमरी वन क्षेत्राधिकारी आमपोखरा, देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी रामनगर, विजेन्द्र सिंह अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी बैलपडाव आदि अनेकों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here