उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में रहने वाले दानिश को जिले की पुलिस ने लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार किया है। दानिश नाम के आरोपी ने दीपक नाम से फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर एक युवती को अपने प्रेम जाल में फसा कर उसके साथ कई बार रेप किया। साथ ही उससे कई बार मोटी रकम भी ऐठ ली। यह उससे शादी का दबाव बना रहा था। इस मामले युवती की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले को लव जिहाद से जोड़कर देख रही है।
पुलिस द्वारा पता किया जा रहा है कि इस काम के लिए किसी ने फंडिंग तो नहीं की। आपको बता दे कि दानिश से दीपक बना युवक ग्राम सवाई की मंडी, स्वार (रामपुर) का मूल निवासी है। पुलिस के मुताबिक 16 साल पहले उसके पिता नन्हे गदरपुर (ऊधमसिंह नगर) के सकैनिया में शिव मंदिर के पास आकर रहने लगे थे। दानिश यहां टैक्सी स्टैण्ड पर एफजी में टैक्सी चलाया करता था। उसके माता पिता फल सब्जी की ठेली लगाकर फल बेचने का कार्य करते हैं। वर्ष 2017 में पीड़ित युवती से इसकी जान पहचान हुई।
आरोपी ने अपना नाम दानिश के बजाय दीपक बता कर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर दोस्ती कर ली। दीपक नाम की फेसबुक आईडी बनाकर वह युवती से अश्लील बाते तथा अश्लील फोटो भी भेजता रहा। उसको ब्लैक मेल करता रहा। युवती को जानकरी होने के बाद कि दानिश दीपक नहीं है, शादीशुदा है और इसके तीन बच्चे है, उसने 21 सितंबर को प्रार्थना पत्र देकर थाना गदरपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।