लव मैरेज करना पड़ा महंगा, पुलिस ने पति पर किया मुकदमा..

0
1073

लव मैरिज करना एक युवती को भारी पड़ गया। मनमुटाव होने पर दंपति में विवाद होने लगा। आरोप है कि पति ने देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया। पुलिस ने पति पर तीन तलाक समेत अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि करीब पांच साल पूर्व परिवार के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद पति के साथ श्रीनगर गई थी। नशे में पति ने बिना मर्जी के शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि पति ने दबाव बनाकर देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया। किसी तरह पति और अन्य लोगों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची थी। जहां ससुराल पक्ष से विरोध किया तो उन्होंने मारपीट की जान से मारने की धमकी दी।

इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि सय्याद, सज्जाद, अफरोज बेगम और छोटा निवासी भगवानपुर चंदनपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here