लहंगा देख ड्राइवर ने रोकी वंदेभारत एक्सप्रेस, कानपुर-प्रयागराज के बीच खड़ी रही ट्रेन, स्टेशन अधीक्षक मौके पर पहुंचे

0
589

देश की हाई स्पीड वीआईपी ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार को कानपुर और प्रयागराज के बीच एक लहंगे के कारण रुक गई। हावड़ा रूट पर शांतिनगर क्रॉसिंग (82 नंबर गेट) के पास डाउन रेलमार्ग पर ओएचई में लहंगा फंसा देखकर ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। गाड़ी रोकते ही ओएचई में किसी चीज के फंसे होने की जानकारी कंट्रोल को दी। ड्राइवर से सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। खुद स्टेशन अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। ओएचई से लहंगा निकलवाया गया और लाइन क्लीयर करके गाड़ी को आगे रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही।

सोमवार को दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह करीब 10.31 बजे कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। सेंट्रल से कुछ दूर ही शांतिनगर क्रॉसिंग के पास ट्रेन चालक ने ओएचई में किसी चीज को फंसा देखा। किसी आशंका पर तत्काल कंट्रोल को सूचना दी और ट्रेन रोक दी।

वीआईपी ट्रेन के खड़ी होने की जानकारी मिलते ही रेलवे अफसरों में खलबली मच गई। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी और इलेक्ट्रिक स्टाफ मौके पर पहुंचा।

देखा तो ओएचई में लहंगा फंसा हुआ है। आशंका जताई गई कि हवा में कहीं से उड़कर लहंगा ओएचई पर आ गया था। लहंगे को हटाकर ओएचई सप्लाई चेक की गई। सप्लाई सामान्य होने पर वंदेभारत की लाइन क्लीयर हुई। इसके बाद करीब 20 मिनट खड़ी रही ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया। यहां से 10.54 बजे ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here