लापता या फिर कुछ और…. लापता बच्चे को माँ से मिलाने के लिए जुटी पुलिस, बच्चा आने पर खुलेंगे राज..

0
150

माँ से अलग हुए बच्चे की तलाश में बाजपुर कोतवाली पुलिस मुस्तैदी से जुटी हैं। जिसके चलते पुलिस ने लापता बच्चे की नानी, मौसी और एक अन्य महिला से पूछताछ की। जिसमें बच्चे के पंजाब में होने की जानकारी प्राप्त हुई।

बता दे कि राजस्थान निवासी महिला आरती की डिलीवरी बाजपुर के दोराहा रोड स्थित निजी अस्पताल में कुछ माह पूर्व हुई थी। जिसके बाद आरती का बच्चा परिजनों द्वारा गायब कर दिया गया था। जिसके चलते आरती की बहन ने तहरीर दी थी और बीते दिन आरती और उसका पति करन बच्चे की बरामदगी की मांग को लेकर बाजपुर कोतवाली पहुंचे थे।

जिसके बाद से पुलिस लगातार बच्चे की तलाश के लिए बच्चा गायब करने वालों की तलाश कर रही थी। इसी के चलते बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विनोद फर्त्याल और एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से आरती की माँ को पूछताछ के कोतवाली लेकर आई। पूछताछ में आरती की बहन की मिलीभगत भी सामने आई। जिसके चलते पुलिस ने आरती की बहन और मौसी को भी कोतवाली में बुलाया।

पुलिस द्वारा जब पूछताछ की तो बच्चे के पंजाब के अंबाला में होने की बात सामने आई। इस दौरान बाजपुर कोतवाल पुलिस ने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही बच्चे को उसकी माँ से मिलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here