बाढ़ की समस्या से बाजपुर को मुक्त करने के लिए सिंचाई और राजस्व विभाग की टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लेवड़ा नदी की पैमाईश की। इस दौरान उन्होंने जल्द लेवड़ा नदी की सफाई और चौड़ीकरण का कार्य शुरू करने की बता कही। साथ ही उन्होंने नदी किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील की।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/एम्स-में-नर्सिंग-ऑफीसर-की/
बता दें कि बाजपुर में लेवड़ा नदी से होने वाली बाढ़ की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के निर्देश शासन से अधिकारियों को प्राप्त हुए हैं। इसी के चलते बीते दिन सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर संजय शुक्ला और बाजपुर एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने लेवड़ा नदी का निरीक्षण किया था, वहीं अधिकारियों के निर्देश पर सिंचाई विभाग के जेई गोविंद सिंह और कानूनगो सुनीति पाल के नेतृत्व में सिंचाई और राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम चकरपुर, इंदिरा कॉलोनी, बेरिया रोड से गुजरने वाली लेवड़ा नदी की पैमाइश की।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/कत्ल-का-सनसीखेज-खुलासा-मा/
इस दौरान अधिकारियों ने नदी किनारे लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने की लोगों से अपील की। वहीं सिंचाई विभाग के जेई गोविंद सिंह ने कहा कि लेवड़ा नदी की सफाई और चौड़ीकरण को लेकर आज टेंडर प्रक्रिया होनी है। इसके बाद कार्य को युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालो को नोटिस भी जारी किए जाएंगे और लेवड़ा नदी को अतिक्रमण मुक्त भी बनाया जाएगा। जिससे क्षेत्र में बाढ़ की समस्या उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक आशीष चौहान, कुलदीप नेगी, इसराइल और सिंचाई विभाग से लोकेंद्र कुमार मौजूद रहे।