लोकसभा चुनाव 2024 की सरगमियां अब पूरी तरह से देश के साथ ही उत्तराखंड में भी शुरू हो गई है आपको बता दे कि जहां एक ओर भाजपा हाई कमान द्वारा उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है तो वहीं कांग्रेस द्वारा अभी भी उत्तराखंड की दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।
वहीं शनिवार को रामनगर में विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रथ को रवाना करते हुए कहा कि पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है।
जिसको लेकर जनता के साथ ही कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता काफी खुश है तथा इन विकास कार्यों एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंचाने के लिए आज इस चुनावी रथ को रवाना किया गया है उन्होंने कहा कि यह चुनावी रथ रामनगर विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में जाकर जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा तो वहीं उन्होंने पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए कहां की उत्तराखंड की पांचो सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जनता और कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रचंड जीत होगी।