केंद्र सरकार द्वारा वक्फ एक्ट 2013 में किए गए संशोधन से मुस्लिम समाज के लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ है। इसी के चलते बाजपुर कब्रिस्तान कमेटी से जुड़े लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान उन्होंने वक्फ एक्ट 2013 में संशोधन नहीं किए जाने की मांग की है।
बता दें कि बाजपुर कब्रिस्तान कमेटी के सचिव मुनब्बर अली के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोग एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। जहां लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा वक्फ एक्ट 2013 में किए गए संशोधन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा।
इस दौरान मुनब्बर अली ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ एक्ट 2013 में 40 संशोधन करने के बाद नए वक्फ संशोधन बिल 2024 को पार्लियामेंट में पेश किया है। जिससे देश भर के मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वक्फ एक्ट में संशोधन कर सरकार वक्फ की हैसियत को खत्म करने के साथ साथ मुस्लिम समाज के लोगों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करना चाहती है, जिसे मुस्लिम समाज के लोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से वक्फ एक्ट में संशोधन नहीं किए जाने की मांग की है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ एक्ट में संशोधन कर सरकार मुस्लिम समाज के लोगों से धार्मिक आजादी भी छीनना चाहती है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।