भारत से वक्फ बोर्ड को खत्म करने और मुस्लिम समुदाय के लोगों से अल्पसंख्यक का दर्जा वापस लिए जाने की मांग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा।
बता दें कि बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष भगवंत सिंह म्यान के नेतृत्व में पहुंचे। जहां लोगों ने भारत देश से वक्फ बोर्ड को खत्म करने और मुस्लिम समुदाय के लोगों से अल्पसंख्यक का दर्जा वापस लिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा।
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष भगवत सिंह म्यान ने कहा कि आज देश में मुस्लिम समुदाय अल्पसंख्यक की जगह बहुसंख्यक हो चुका है। ऐसे में अल्पसंख्यक का दर्जा अन्य समुदाय के लोगों को मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के समाप्त होने से समानता का अधिकार पैदा होगा।