विकास भारती स्कूल में पुलिस अधिकारियों ने नशा उन्मूलन अभियान पर किया जागरूक…

0
842

उधम सिंह नगर के समीपवर्ती क्षेत्र स्वार बॉर्डर पर स्थित विकास भारती स्कूल में सीओ स्वार रवि खोखर ने विद्यालय के बच्चों को नशा उन्मूलन अभियान के बारे में संदेश प्रदान किया। साथ ही बच्चों से नशा मुक्ति के संबंध में छोटी छोटी बातों को सांझा किया।

वर्तमान भारत में नशा समाज के लिए घातक है, इसको ध्यान में रखते हुए समाज में जगह जगह नशा उन्मूलन केंद्र बनाए गए हैं साथ ही नशा करने वाले गिरोह को पकड़ने का काम भी किया जा रहा है। वही विद्यालय चेयरमैन संसार सिंह ने नशा मुक्ति अभियान के बारे में बच्चों एवं शिक्षकों को अवगत कराया। साथ ही सभी को इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करने का आवाहन किया।

विद्यालय की ओर से दलवीर कौर, अमन निज्जर, विक्रम सिंह, विशाल भटनागर, निशा संगवान आदि विद्यालय के शिक्षकों ने स्वार क्षेत्र से विद्यालय पहुंचे सीओ, एसएचओ, चौकी इंचार्ज सहित सभी अधिकारी, कर्मचारियों का स्वागत सम्मान किया। विद्यालय प्रधानाचार्या स्मिता गुप्ता ने बच्चों को नशे से पीड़ित लोगों के बारे में ज्ञान प्रदान किया। नशा लोगों के घर कैसे बर्बाद करता है। विभिन्न उदाहरणों के द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों को प्रेरित किया गया।

इस दौरान स्वार कोतवाली एसएचओ शरद मलिक, मसवासी चौकी प्रभारी श्रीपाल सिंह आदि पुलिस दल की सक्रिय भूमिका रही। विद्यालय के बच्चों में अल्तमस, वासु, मो.रेहान बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here