विकेशन में 43 साल की Shweta Tiwari ने दिखाया ऐसा जलवा, हुस्न देख उड़े फैंस के होश, बोले- संतूर वाली मम्मी

0
490

फैंस की ‘प्रेरणा’ यानी श्वेता तिवारी अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों का दिल जीतना बखूबी जानती हैं। छोटे पर्दे की इस हसीना की फोटोज अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। ‘कसौटी जिंदगी की’ से फेमस हुईं श्वेता तिवारी का जलवा आज भी किसी भी तरह से कम नहीं हुआ है। इसका सबूत उनकी लेटेस्ट तस्वीरें हैं, जिसमें उनकी मदमस्त अदाओं पर फैंस दिल हार बैठे हैं।

छाई रहती हैं श्वेता तिवारी की फोटोज
श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती और फिटनेस से अच्छे-अच्छों को मात देती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस की ब्यूटी तक की तुलना फैंस उनसे करते हैं। 40 पार की उम्र में खुद को यूं फिट रखने वालीं श्वेता को देख ये कहीं से नहीं लगता कि वह दो बच्चों की मां हैं।

श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की नई तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटोज कहां की हैं, लोकेशन की जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन बैकग्राउंड बच्चों के खेलने की कोई जगह लगती है। श्वेता यहां अपने बेटे रेयांश कोहली के साथ नजर आईं। वह कभी अपने बेटे के साथ गाना गाती दिखीं, तो कभी फोटो खिंचवाते हुए।

फैंस बोले- संतूर वाली मम्मी
श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों को देख फैंस एक बार फिर उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप क्या खाती हो कि हमेशा जवान ही रहती हो।’ कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को संतूर वाली मम्मी बताया है।

पलक तिवारी से होता है कम्पैरिजन
श्वेता 23 साल की पलक तिवारी की मां हैं। पलक खुद भी एक्ट्रेस हैं। सोशल मीडिया पर उनकी भी फोटोज छाई रहती हैं, लेकिन जब श्वेता तिवारी एंट्री लेती हैं, तो इन मां-बेटी का मुकाबला होना तय होता है। फैंस अक्सर दोनों को फिटनेस और ब्यूटी के मामले में कम्पेयर करते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here