एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम हरिपुरा निवासी रमेश चंद्र सेन ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपने पुत्र उदय को विदेश भेजने के लिए बाजपुर कोतवाली के समीप निवासी एक युवक को सितंबर 2024 में 5 लाख 10 हजार रुपए दिए थे। रमेश चंद्र ने बताया कि उक्त युवक ने 5 लाख रुपए अपनी बहन के बैंक खाते में लिए थे।
साथ ही उन्होंने बताया कि पैसे देने के बाद भी उक्त युवक ने उसके बेटे को विदेश नहीं भेजा। जिसके बाद जब उनके द्वारा उक्त युवक से पैसे वापस मांगे गए तो उक्त युवक ने मात्र 10 हजार रुपए लौटा दिए और बाकी पैसे वापस नहीं किया। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वही बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द कार्यवाही की जाएगी।