विधानसभा में बैकडोर भर्ती पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि समिति यह जांच कर रही है कि आज तक विधानसभा में हुई भर्तियों में नियमों का पालन हुआ या नहीं। उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट जल्द मिलने की उम्मीद है और उसके आधार पर ही इन भर्तियों पर फैसला किया जाएगा। जांच रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि जांच समिति पहले अंतरिम रिपोर्ट दे सकती है।
सोमवार को विधानसभा में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि इस रिपोर्ट के मिलने के बाद ही यह स्पष्ठ हो पाएगा कि कर्मचारियों की भर्ती नियमों के तहत हुई है या नहीं। विधानसभा सचिवालय में भविष्य में होने वाली भर्ती और प्रमोशन के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगे। जबकि पूर्व में हुई भर्तियों पर निर्णय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा राज्य की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था है। इसलिए इस संस्था की गरिमा को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में अभी तक हुई भर्तियों की जांच चल रही है। समिति हर दिन दस्तावेजों की जांच कर रही है और जल्द ही रिपोर्ट मिलने वाली है।
जांच समिति ड्राफ्ट बनाने में जुटी
विधानसभा में बैकडोर भर्तियों की जांच के लिए गठित समिति ने जांच पूरी करने के बाद अब ड्राफ्ट बनाने का काम शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार कमेटी ने भर्तियों से संबधित सभी दस्तावेजों की जांच कर ली है और अब रिपोर्ट तैयार की जा रही है। माना जा रहा है कि समिति इस सप्ताह किसी भी दिन भर्तियों को लेकर अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट दे सकती है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी सोमवार को इसके संकेत दिए हैं।
न्यूज सोर्स HT