रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा अरोरा से प्रदेश सरकार में मंत्री बनाने की एवज में 3 करोड़ रुपए के लिए काल करने वाला पुलिस की चंगुल में फंस गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। काल करने वाला उवेश पुत्र सगीर अहमद वर्तमान में गाजियाबाद खोड़ा बीरबल यूपी और मूल जनपद एटा के थाना निधौली कला यूपी का निवासी है। इसकी विवेचना चौकी प्रभारी रम्पुरा गणेश दत्त भट्ट कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी ब्लॉक रोड से दिखाई गई है।
एसपी ऊधमसिह नगर आईपीएस अधिकारी निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस उससे पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है। उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया है और सील कर दिया। बता दें कि काल करने वाले ने विधायक से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह का नाम लेकर मंत्री बनाने की एवज में 3 करोड़ रुपए की मांग की थी। विधायक से मंत्री बनाने की एवज में 3 करोड़ रुपए की मांग का काल आने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। विधायक के सहयोगी अभिषेक मिश्रा की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हरिद्वार जनपद के एक विधायक और नैनीताल विधायक से भी मंत्री बनाने की एवज में रुपए मांगने का मामला प्रकाश में आया है। नैनीताल पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में नैनीताल से एक सब इंस्पेक्टर आरोपी से पूछताछ के लिए कोतवाली पहुंचे। उन्होंने उससे पूछताछ की।