(गौतम चुनारा) बाजपुर में भारी बारिश के बीच प्राचीन समय से चली आ रही रामलीला का शुभारंभ गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने फीता काटकर किया। जिसके उपरांत कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया।
बता दें कि बीते कई वर्षों से बाजपुर में चली आ रही रामलीला का रामलीला कमेटी द्वारा आयोजन शुरू किया गया। रामलीला का शुभारंभ गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने फीता काटकर किया इससे पूर्व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वयोवृद्ध नेता योगराज पासी ने कमेटी के पदाधिकारियों और अन्य लोगों के साथ विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। जिसके उपरांत कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया।
वही गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित रामलीला का मंचन होने से हमारी प्राचीन संस्कृति आज भी जीवित है। उन्होंने बताया कि सभी को प्रभु श्री राम के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और सत्य के रास्ते से कभी भटकना नहीं चाहिए। इस दौरान उन्होंने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को बधाई दी। वही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वयोवृद्ध नेता योगराज पासी ने कहा कि रामलीला का मंचन दशहरे तक चलेगा और रावण के पुतला दहन होने के बाद इसकी समाप्ति की जाएगी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से रामलीला में पहुंचने की और मंचन देखने की अपील की।