विश्वकर्मा जयंती पर बाजपुर कोतवाली में कोतवाल नरेश चौहान ने भगवान विश्वकर्मा की करी पूजा अर्चना

0
120

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बाजपुर कोतवाली में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान कोतवाल नरेश चौहान ने शस्त्र और औजारों की विधिवत पूजा की।

बता दे कि देश भर के साथ साथ बाजपुर में भी विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। इसी के चलते बाजपुर कोतवाली में विश्वकर्मा जयंती के मौके पर कोतवाल नरेश चौहान ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ साथ शस्त्र और औजारों की पूजा अर्चना की। वही अन्य पुलिस चौकियों में भी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान कोतवाल नरेश चौहान ने कहा कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया था। उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया, बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रूप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करवाया। वही उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा ने श्री कृष्ण भगवान के लिए द्वारिका नगरी का भी निर्माण किया था। 

इस मौके पर एसएसआई विनोद फर्त्याल, एसआई देवेंद्र मनराल, गिरीश जोशी, कांस्टेबल हिमाशु मठपाल, जरनैल सिंह, सुरेश सिंह, विनोद सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here