व्यापारी हो जाए सावधान, यह गैंग लगा सकता है आपको चूना..

0
853

अगर आप भी दुकान पर आने वाले ग्राहक के भरोसे अपनी दुकान को छोड़कर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि उधम सिंह नगर के बाजपुर में एक महिला और पुरुष ऐसे ही भोले भाले दुकानों को अपना शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। आप इन तस्वीरों में साफ देख सकते है कि किस तरह एक महिला मुंह पर कपड़ा और पुरुष सर पर हेलमेट पहनकर दुकान में आते है और महिला दुकान के गल्ले को तोड़ने का प्रयास कर रही है।

मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर का है, जहां ग्राम महेशपुरा में इमरान अली की फर्नीचर और हार्डवेयर की दुकान है। इमरान अली की दुकान पर एक महिला और पुरुष पहुंच गए। जहां उक्त लोगों ने दुकान पर मौजूद इमरान अली के पिता जाफर अली से कुछ सामान लिया, और सामान लेकर चले गए।

कुछ देर बाद महिला और पुरुष बाइक से दोबारा दुकान पर पहुंचे और कुछ सामान दुकान पर बैठे जाफर अली से देने की बात कही। वहीं जफर अली ने उक्त दोनों लोगों को दुकान पर थोड़ी देर बैठने की बात कही और वह खाना खाने के लिए घर चला गया।

दुकान पर किसी के मौजूद नही होने पर महिला ने दुकान के गल्ले को पेचकस से तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन दुकान के गल्ले को तोड़ने में महिला असफल रही, जिसके बाद उक्त दोनों लोग बाइक पर फरार हो गए। दुकान में चोरी के प्रयास की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इस दौरान इमरान अली ने दोराहा चौकी में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, वहीं इमरान अली ने बताया कि उसकी दुकान के गल्ले में करीब 20 हजार रुपए की नगदी रखी हुई थी। जो पूरी तरह सुरक्षित है। वही दोराहा चौकी पुलिस ने बताया कि चोरी के प्रयास की घटना की एक तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें सीसीटीवी कैमरा की जांच की जाएगी। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here