शराब के शौकीनों को भी लगा जोरदार झटका, 18 फीसदी तक क्यों गिरी बिक्री

0
650

उत्तराखंड की नई आबकारी नीति में शराब महंगी होने का असर इसकी बिक्री पर पड़ा है। महंगी होने से शौकीनों को शराब का शौक कम करना पड़ा है। नैनीताल जिले में बीते साल की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष की तिमाही में अंग्रेजी शराब की बिक्री 18 फीसदी तक तक घट गई है।

हालांकि दाम में बढ़ोतरी के चलते इस तिमाही में पांच फीसदी अधिक राजस्व अंग्रेजी शराब से प्राप्त हुआ है। नई आबकारी नीति में अंग्रेजी शराब की कीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। दामों में काफी बढ़ोतरी होने से इसकी शौकीनों को झटका लगा। नैनीताल जिले में शराब की बिक्री में आई कमी इसकी तस्दीक कर रही है।

जिले में साल 2023-24 की पहली तिमाही में अंग्रेजी शराब की कुल 16,15,506 बिकी थी, जो चालू वित्तीय वर्ष की तिमाही में 2,92,966 बोतलों की कमी के साथ घटकर 13,22,540 रह गई। जिले इस साल की तिमाही में 36,32,99,695 रुपये का अधिभार विभाग को अंग्रेजी शराब से प्राप्त हुआ है।

शराब महंगी होने के बाद राजस्व प्राप्ति बढ़ी है, नैनीताल जिले में अंग्रेजी शराब से चालू वित्तीय वर्ष की तिमाही में पिछली बार की तुलना में 1.83 करोड़ से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है।

एनआर जोशी, जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here