शर्मनाक! मां के साथ घूमने गई थी हिमाचल, रात में कमरे में घुस गया होटल मालिक और फिर…

0
531

मां और चचेरी बहन के साथ हिमाचल घूमने गई दून की एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। किशोरी की मां ने हिमाचल में पुलिस में शिकायत का प्रयास किया, लेकिन कार्रवाई न होने पर दून आकर बाल आयोग अध्यक्ष से शिकायत की। बाल आयोग अध्यक्ष के हस्तक्षेप पर डालनवाला पुलिस ने दून में इस घटना की जीरो एफआईआर दर्ज की है।

हिमाचल घूमने गए थे मां-बेटी

बाल आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दून निवासी एक परिवार ने हिमाचल घूमने का प्लान बनाया था। किसी वजह से परिवार के पुरुष मुखिया इस ट्रिप पर नहीं जा सके। लेकिन महिला अपनी नाबालिग बेटी और भतीजी के साथ इस ट्रिप पर गई। हिमाचल में जिस होटल में उन्होंने कमरा लिया, वहां पर रात के समय मास्टर की से होटल मालिक उनके कमरे में जबरन घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। मां-बेटी के शोर मचाने पर होटल मालिक वहां से भाग गया और अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया।

देहरादून लौटकर की शिकायत

घटना के बाद मां-बेटी बेहद डर गए। उन्होंने हिमाचल पुलिस से संपर्क कर शिकायत का प्रयास किया। लेकिन सम्बंधित थाने की पुलिस के रवैये से वह संतुष्ट नहीं हुए। लिहाजा उन्होंने दून लौटने का फैसला किया। दून आकर उन्होंने बाल आयोग अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना को पूरा वाकया बताया और मदद की गुहार की। डॉ. गीता खन्ना ने डालनवाला पुलिस से जीरो एफआईआर दर्ज करने को कहा। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here