गर्जना न्यूज : बंद पड़ी फैक्ट्री में एक शव मिलने की सूचना से उधम सिंह नगर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस ने मामले की जांच की। जिसमें शव बताई गई जगह पर मलबे का ढेर मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली।
वीडियो देखें : https://www.facebook.com/share/v/DL2rmgAaMMoDLnMN/?mibextid=qi2Omg
बता दें कि गुरुवार देर शाम सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया में निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम कर रहे बाजपुर के चीनी मिल निवासी कर्मचारी रामू ने पास में बंद पड़ी फैक्ट्री में शव होने की 112 हेल्पलाइन पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया और मामले की जांच करने का प्रयास किया लेकिन फैक्ट्री के बंद होने के चलते पुलिस देर रात कोई कार्यवाही नहीं कर सकी।
यह वीडियो भी देखें : https://www.facebook.com/share/v/UX154DgLzAaYY7c6/?mibextid=xfxF2i
इसी के चलते शुक्रवार को सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज विजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने दीवार का मालवा हटाकर मामले की जांच की जिसमें पुलिस को शव बताए जा रहे स्थान पर दीवार का मालवा पड़ा हुआ मिला। शव की जगह मालवा मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/misc/निरीक्षण-में-खामियां-पाए/
इस दौरान सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज विजय सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने तत्परता से मामले की जांच की लेकिन शव के नहीं मिलने से शांति व्यवस्था बनी हुई है।