एक क्षेत्र में अकेले रह रही एक महिला पोर्न वीडियो से परेशान हो गई है। उसके मोबाइल पर अंजान नंबरों से पोर्न फिल्में भेजी जा रही हैं। विरोध करने पर उसे मारने की धमकी भी मिल रही है। महिला ने गोरखनाथ थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दो अंजान नंबर भी दिए हैं। जिनसे अश्लील फिल्में भेजी जा रही हैं।
अकेली रहती है महिला
गोरखनाथ क्षेत्र की महिला अकेली रहती है। महिला ने बताया- ‘11 मई 2022 को मेरी शादी हुई थी। मेरे पिता ने दहेज में रुपये और सामान दिए थे। इसके बाद भी ससुराल में पति और अन्य लोग खुश नहीं थे। ससुराल वाल 10 लाख रुपये और कार की बार-बार डिमांड करते हैं। उनकी डिमांड पूरी नहीं कर सकी। इसके बाद पति के साथ ही ससुराल के अन्य लोगों ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब मायके में अकेले रहती हूं। ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।’
अंजान नंबरों से आती है वॉट्सऐप कॉल
महिला का कहना है कि इधर, कुछ दिनों से लगातार अंजान नंबरों से मुझे वॉट्सऐप कॉल आती है। कॉल रिसीव नहीं करने पर पोर्न वीडियो भेजे जाते हैं। कई बार मैसेज करके विनती भी की। मेरे वॉट्सऐप पर अश्लील फिल्में मत भेजो। इसके बाद उधर से गालियां दी जा रही हैं। बार-बार जान से मारने की धमकी दी जाती है। जब नंबर ब्लॉक करती हूं। तब दूसरे नंबरों से वॉट्सऐप कॉल आने लगती है। अब मैं बहुत परेशान हो गई हूं। इसलिए गोरखनाथ थाने में प्रार्थना प्रत्र दिया है।
गोरखनाथ थाने की पुलिस ने शनिवार की रात सूचना प्रौद्यौगिकी संशोधन अधिनियम 2008 के अंतर्गत केस दर्ज किया है। महिला ने दो मोबाइल नंबर दिए हैं। जिनके बारे में पुलिस साइबर सेल की मदद से पता कर रही है। गोरखनाथ पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।