प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर हैरी धनोआ ने भगत सिंह चौक व दोराहा में किया वीडियो शूट
सुप्रसिद्ध पंजाबी सिंगर हैरी धनोआ द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च को शहीदों को समर्पित गीत वीर सराबे दे को रिलीज किया जाएगा।
गीत के दृश्यों की शूटिंग के संबंध में आज प्रातः हैरी धनोआ अपनी टीम के साथ बाजपुर पहुंचे व भगत सिंह चौक एवं दोराहा में लगी शहीद ए आजम भगत सिंह व शिरोमणि शहीद उधम सिंह की प्रतिमाओं के आस पास अपना वीडियो शूट किया। इस दौरान धनोवा ने कहा कि हमारे शहीदों की कुर्बानियों के बल पर इस देश को आजादी मिली है आने वाली पीढ़ी को इन शहीदों के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। लेकिन सरकारों द्वारा शहीदों के परिवारों पर कोई ध्यान ना दिया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है आज भी शहीदों के परिवार मुफलिसी में जीने को मजबूर है। यहां तक की शहीदों की प्रतिमाओं की देखरेख भी सरकार द्वारा उचित तरीके से नहीं की जाती। उनके साथ अर्शदीप धालीवाल, अनमोल कंबोज, बेअंत सिंह, सतपाल सिंह,मन्ना सिंह, दारा सिंह दिलेर हरजिंदर सिंह आदि थे।
बाजवा के गीत को आवाज दी है धनोवा ने
हैरी धनोआ ने बताया कि बाजपुर के समाजसेवी किसान नेता जगतार सिंह बाजवा द्वारा लिखे गए शहीदों को समर्पित गीत को उन्होंने अपनी आवाज देकर आम जनमानस को शहीदों की शहादत के प्रति श्रद्धावान रहने का संदेश दिया है।