शादी के एक साल बाद ही ससुराल छोड़ मायके आई बीवी, बोली : चाऊमीन-बर्गर नहीं खिलाता है पति…

0
106

आगरा पुलिस के पास आए दिन हैरान कर देने वाला मामला सामने आता है। नया मामला हरीपर्वत क्षेत्र के एक कस्बे का है। जहां एक युवती की शादी एक साल पहले हुई थी लेकिन वह पिछले एक महीने से मायके में रह रही है। ससुराल छोड़ने की वजह सामने आई तो पुलिस की भी हंसी छूट गई। दरअसल विवाहिता का कहना है कि उसके ससुराल में घर के आस-पास फास्ट फूड नहीं मिलता। पति को दाल-रोटी पसंद है और वह फास्ट फूड खिलाने नहीं ले जाता।

उत्तर प्रदेश के आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता का घर सेंट जोंस चौराहे के पास है। शादी भरतपुर में हुई है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके घर के पास तो चंद कदम की दूरी पर फास्ट फूड का बाजार है। पति को बाहर का खाना पसंद नहीं। इसी वजह से उसने पति का घर छोड़ दिया था। पुलिस ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की। समझौता हुआ तो शर्त रखी गई कि सप्ताह में एक दिन पति चाऊमीन, बर्गर, पावभाजी, पीजा, पास्ता या पत्नी जो चाहेगी बाहर खिलाने ले जाएगा। वहीं, पति ने वादा किया कि पत्नी की इच्छा पर वह सप्ताह में एक बार बाहर लेकर जाएगा। पत्नी जो खाना चाहेगी खा सकती है।

वहीं, एक अन्य मामले में पत्नी ने पति को शराब पीने की अनुमति दी लेकिन शर्त रख दी। जितने की शराब आएगी उतने रुपये घर में भी प्रतिदिन देने होंगे। दरअसल ये मामला मलपुरा क्षेत्र का है। शादी के दस साल बाद पति-पत्नी में रार हुई। पत्नी तीन महीने से मायके में रह रही थी। पति हॉकर है वह प्रतिदिन शराब पीता है। पत्नी ने शर्त रखी कि जितने की प्रतिदिन शराब लेकर आएगा उतने रुपये घर में खाने के लिए देगा।

जिले के एक बहू को अपनी सास से इस कदर डर लगता है कि वह अब ससुराल में नहीं रहना चाहती। आरोप है कि सास पर अचानक कोई सवार हो जाता है। जिससे वह मारपीट करने लगती है। लेकिन बाद में सब कुछ भूल जाती है। बहू का कहना है कि जिस दौरान सास का यह रूप होता है परिजन हाथ जोड़कर सिर झुका लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here