Sunday, May 4, 2025

Buy now

spot_img

शादी के दिन मनरेगा की साइट पर मजदूरी करता मिला दूल्हा, तस्वीर का स्क्रीनशॉट भी वायरल

यूपी में रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना में धांधली का नया किस्सा सामने आया है। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज ब्लॉक में जॉब कार्डधारक युवक की जिस दिन शादी थी, उस दिन उसे मजदूर बना दिया। वह शादी की रस्में निभा रहा था और मनरेगा की साइट पर मजदूरी करता मिला। पोर्टल पर अपलोड युवक की तस्वीर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, गर्जना न्यूज वायरल स्क्रीनशॉट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

डुमरियागंज क्षेत्र के गरदहिया गांव निवासी गोपाल मनरेगा में जॉब कार्डधारक है। गत 30 अप्रैल को उसका विवाह था, बारात बढ़नी कोल्डस्टोरेज गांव गई थी। पूरे दिन गोपाल दूल्हे के रूप में शादी की रस्मों में शामिल रहा। वहीं गांव में चल रहे विकास कार्य में उसकी हाजिरी भी लगा दी गई‌। गांव में चकरोड पटाई के कार्य की जियो टैगिंग में उसके शामिल होने का पुराना फोटो और नाम के साथ कार्य पूर्ण वाला मस्टररोल अपडेट कर दिया गया।

इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बारे में ग्राम प्रधान वसीम का कहना है कि मनरेगा योजना से जुड़े कर्मचारी से गलती हुई है। ममले में जो भी उच्चाधिकारियों का आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा। वहीं बीडीओ कुमार कार्तिकेय मिश्र ने कहा कि मामले की जांच कराकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!