शादी के बाद मिलने आता था प्रेमी, पीछा छुड़ाने को घर बुलाकर किया बेहोश, पति संग मिल की हत्या

0
103

बर्ड-डे पार्टी में जाने की बात कहकर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या कर दी गई। शव को बागपत के संतोषपुर गांव के श्मशान घाट में फेंक दिया ओर पहचान मिटाने के लिए आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शाम के समय पुलिस ने प्रेमिका, उसके पति, बहन और पति के दोस्त को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया। ट्योढ़ी गांव का रहने वाला सचिन शर्मा खेती बाड़ी करता था। उसका गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों को पता चला, तो उन्होंने पुत्री की शादी सिसाना गांव के एक युवक के साथ कर दी। शादी के बाद भी सचिन प्रेमिका से मिलता रहा।

बताया जाता है कि गत सात अप्रैल की शाम प्रेमिका सुमन ने सचिन को मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद सचिन परिजनों को यह कहकर घर से निकला कि जन्म दिन की पार्टी में जा रहा हूं, लेकिन वह अगले दिन भी वापस नहीं लौटा। उसका फोन भी बंद आता रहा। इसके बाद परिजनों ने बड़ौत कोतवाली पर तहरीर दी। पुलिस ने नौ अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी। गुरुवार की सुबह बागपत कोतवाली पुलिस को पता चला कि संतोषपुर बाघू गांव के श्मशान घाट में अधजला शव पड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

एएसपी बागपत, एनपी सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ट्योढ़ी गांव के युवक सचिन की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने पति, बहन और पति के दोस्त के साथ मिलकर की। हत्या की वजह अवैध संबंध है। सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों द्वारा जलाई गई मृतक की बाइक भी बरामद कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here