शादी तुड़वाई फिर पैसों के लिए किया ब्लैकमेल…सिरफिरे आशिक की हरकतों से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या

0
51

एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी टूटने से आहत एक 22 वर्षीय युवती ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती को ब्लैकमेल करने वाले सिरफिरे आशिक ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए उसे धमकाता था और दो लाख रुपये भी वसूल लिए थे। उधर, मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।

ये घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बीवी नगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सिकंदराबाद की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पूर्णिमा सिंह ने बताया कि युवती के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने पड़ोसी युवक राकेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट के अनुसार, राकेश ने युवती के साथ जबरदस्ती की। उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और फिर ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये से अधिक की वसूली की। जब युवती ने मिलने से इनकार किया तो उसने तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी।

सीओ ने बताया कि सुसाइड नोट में युवती ने कहा है कि वह राकेश शर्मा नाम के व्यक्ति के दबाव में आकर आत्महत्या कर रही है। राकेश ने उसके साथ जबरदस्ती की और उसकी अश्लील फोटो तथा वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। युवती ने राकेश के माता-पिता पर भी आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट के मुताबिक राकेश ने युवती से दो लाख रुपये से अधिक की वसूली की और धमकी दी थी कि अगर उसने मिलने से इनकार किया तो वह तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा।

तीन मार्च को होने वाली थी शादी

पीड़िता का परिवार इस मामले से पहले ही परेशान था। युवती की शादी तीन मार्च को होने वाली थी, लेकिन उत्पीड़न और धमकियों के कारण शादी रद्द कर दी गई, जिससे वह तनाव में आ गई थी। सीओ ने बताया कि युवती की आत्महत्या के बाद परिवार की शिकायत पर राकेश शर्मा, उसके माता-पिता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी कर राकेश की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here