शादी समारोह में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार

0
80

शादी समारोह के दौरान थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो 21 फरवरी का बताया जा रहा है। इसमें रोटियां बनाने वाला कारीगर रोटियों पर थूकते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की। मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र में दिल्ली रोड पर प्रेम ग्रीन मंडप है। मंडप में 21 फरवरी 2025 को एक विवाह समारोह था। समारोह में खाना बनाने वाले एक युवक के थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हो गया। बारात में मौजूद एक व्यक्ति ने आरोपी को रोटियों पर थूकते देख लिया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू नेता और कई अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया। मामले में ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार शाम को पुलिस जांच के लिए मंडप पहुंची और मंडप स्वामी से खाना बनाने वाले हलवाई-ठेकेदार का नाम-पता लिया। इसके बाद मंडप मालिक को साथ लेकर पुलिस हलवाई के पास पहुंची। देरशाम तक रोटियां बनाने वाले युवक की तलाश में पुलिस दबिश देती रही, लेकिन वह हाथ नहीं आया। हिंदू नेताओं ने भावनाओं को आहत करने के लिए साजिश के तहत रोटियों पर थूकने का आरोप लगाया है।

एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र में शादी समारोह का वीडियो संज्ञान में आया है। इस वीडियो में खाना बनाने वाला युवक रोटियों पर थूकता दिख रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here