शिमला के बाद मंडी में मस्जिद पर बवाल, जुमे के दिन विरोध में निकले लोग

0
57

हिमाचल प्रदेश में शिमला के संजौली मस्जिद का विवाद अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ कि अब मंडी में भी मस्जिद के अवैध निर्णाम को लेकर बवाल मच गया है। शुक्रवार को भारी संख्या में हिंदू समाज के लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी मस्जिद की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारी संख्या में मौजूद पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है।

मंडी में हालात को देखते हुए प्रशासन ने बीएनएसएस की धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लगा दी है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मस्जिद की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है। मंडी जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

उधर, नगर निगम ने मंडी शहर में बनी मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश दिए हैं। नगर निगम ने मस्जिद कमेटी को 30 दिन में अवैध निर्माण को गिराने के आदेश दिए हैं। निगम ने कहा कि मस्जिद कमेटी या तो खुद ढांचा गिराए या फिर प्रशासन इसे तोड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here