शौच के लिए गई नाबालिग पर गुलदार ने किया हमला, नाबालिग घायल, देखे वीडियो..

0
395

घर के पास खेत में शौच के लिए गई एक नाबालिक पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले से नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आसपास के लोगों द्वारा उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

वीडियो देखें : https://youtu.be/WzCr27jVW6w?si=1JGE9o0i-s61nhKN

बता दें कि बाजपुर के ग्राम गोबर निवासी संदीप कौर (13) पुत्री गुरदेव सिंह देर शाम घर के पास खेत में शौच के लिए गई थी कि अचानक गुलदार ने संदीप कौर पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जहां लोगों को देख गुलदार मौके से फरार हो गया, वही गुलदार के हमले से संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे लोगों द्वारा उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

वही ग्रामीणों ने गुलदार के हमले की सूचना वन विभाग की टीम को दे दी है और वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार के हमले से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here